sports desk, आईपीएल के इस सीजन में अपने पहले तीन मैच लगातार जीतने के बाद राजस्थान को कल एक रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथो 10 रनों से हार मिली| चार साल बाद अपने होम ग्राउंड पर खेल रही राजस्थान ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 154 रनों पर रोक दिया इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 20 ओवरों में केवल 144 रन ही बना सकी|
राजस्थान रॉयल्स की ताकत है उसकी बल्लेबाजी फिर बात करें अगर हम जॉस बटलर, हेटमायर या फिर संजू सैमसन की मगर कल के मैच में हुए एक रन आउट ने इस दमदार लाइनअप को ध्वस्त कर दिया| राजस्थान के लिए ओपन करने आए यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने टीम को दमदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।
रवि बिश्वोई की गुगली गेंद पर बटलर ने फ्लिक करके गेंद को खेला, रन लेने के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल अच्छा नहीं रहा इसी कारण संजू सैमसन को देरी हो गई। डाइव लगाने के बावजूद सैमसन को वापस लौटना पड़ा। संजू सैमसन ने बटलर के लिए अपने विकेट की कुर्बानी दी| और बस यहीं से पूरा मैच पलट गया। सैमसन के बाद विकेट की ऐसी झड़ी लगी कि पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
बता दें कि इस हार के बावजूद भी राजस्थान टेबल के टॉप पर बनी हुई है।