sports desk, सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा मिलेगा। बर्थडे गिफ्ट के तौर पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। हालांकि, प्रतिमा का अनावरण इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान किया जाएगा।अब ये स्टेच्यू कहां लगेगा, इसका फैसला सचिन तेंदुलकर पर छोड़ दिया गया है। सचिन तेंदुलकर इसी सिलसिले में पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। उनके साथ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले भी थे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी प्रतिमा लगाए जाने को लेकर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, मुझे बहुत खुशी हो रही है। यहीं से मेरा करियर शुरू हुआ था। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है। इस जगह से मेरी बहुत ही खास चीजें जुड़ी हुई हैं। इस जगह पर मेरी प्रतिमा बनेगी, ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है।
#WATCH | On his life-size statue being erected inside Wankhede stadium,Sachin Tendulkar says, "…My career started from this ground. My life's biggest cricketing moment was in 2011 when we won World Cup, last game I played in 2013.All big moments, most of them, happened here…" pic.twitter.com/lRF90cXG9z
— ANI (@ANI) February 28, 2023
कई दिग्गज क्रिकेटर्स के स्टेच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में भी हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। देश के तीन अगल-अलग स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सीके नायडू के स्टेच्यू लगे हैं। एक स्टेच्यू विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में लगा हुआ है, जबकि आंध्र प्रदेश और इंदौर के होलकर स्टेडियम में लगा है।
बॉम्बे में 24 अप्रैल 1973 को जन्में सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को क्रिकेट से संन्यास लिया था। सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी फेयरवेल स्पीच भी दी थी। सचिन तेंदुलकर ने उस स्पीच के दौरान अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर से माफी मांगी थी। इस दौरान उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर की आंखों में आंसू भी दिखे थे।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले ने बताया, मुझे उम्मीद है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट में योगदान को पूरी दुनिया जानती है। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का गौरव और भारत रत्न हैं।