वनडे में रोहित शर्मा ने पूरे किए 10,000 रन, विश्व क्रिकेट को चौंकाया

KNEWS DESK-  एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया जिसे देखकर सभी हैरान हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे में 10,000 रन पूरे किए हैं। रोहित ने 241वें पारी में 10000 वनडे  रन पूरा करने में सफल हो गए हैं।  बता दें कि वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने वनडे में 10 हजार रन 205 पारियों में पूरे किए थे। इसके अलावा सचिन ने वनडे में 10 हजार रन 259 पारी में पूरा किए थे.इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे में भारत की ओर से 10 हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

https://x.com/be_mewadi/status/1701538468202201391?s=20

वनडे में सबसे तेज 10000 रन

विराट कोहली- 205 पारी
रोहित शर्मा- 241 पारी
सचिन तेंदुलकर- 259 पारी
सौरव गांगुली- 263 पारी
रिकी पोंटिंग- 266 पारी
जैक कैलिस- 272 पारी
धोनी- 273 पारी
ब्रायन लारा- 278 पारी

https://x.com/Knewsindia/status/1701541345717063921?s=20

वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली
सौरव गांगुली
राहुल द्रविड़
धोनी
रोहित शर्मा

भारत की यह सबसे बड़ी जीत

श्रीलंका के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि पिछले मैच में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन की पारी खेली थी। भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर सुपर 4 में शानदार जीत दर्ज की थी। वनडे में पाकिस्तान पर भारत की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।

About Post Author