‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ में छाए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़, भारतीय खिलाड़ियों पर हुई पुरस्कारों की बरसात

KNEWS DESK,  भारतीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा को ‘CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24’ में ‘मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया। वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ से नवाजा गया।

Rohit Sharma, Rahul Dravid Win Top Honours At Cricket Awards Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal And Ashwin Also Win - Amar Ujala Hindi News Live - Cricket Awards:रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर

 

मुंबई में बुधवार 21 अगस्त को आयोजित ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24′ का आयोजन हुआ। अवार्ड्स के 26वें संस्करण में भारत के स्टार खिलाड़ी छाए रहे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24’ में ‘मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ अवार्ड् दिया गया। वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ देने के लिए चुना गया। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को ‘मेन्स ओडीआई बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया। इसके अलावा 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘ओडीआई बॉलर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया। वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ‘मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’ और अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन को ‘मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया गया।

बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह को एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन के लिए सम्मानित किया गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि भारतीय टीम भविष्य में और ज्यादा ट्रॉफियां हासिल करने की कोशिश करेगी।

इसके अलावा आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टिम साउदी को ‘पुरुष’ टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला, जबकि इंग्लैंड के फिल साल्ट को टी20 फॉर्मेट में ‘बेस्ट बैटर ऑफ द ईयर चुना गया। भारतीय महिला टीम की बात करें तो सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ‘विमन इंडियन बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया। वहीं दीप्ति शर्मा को ‘इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड् मिला। साथ ही सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा को महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

About Post Author