रिंकू सिंह ने किया कमाल, सुपर ओवर में 3 लगातार सिक्सर मार दिलाई जीत

KNEWS DESK- रिंकू सिंह एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं। आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने कमाल कर दिखाया है। घरेलू टी20 लीग में उन्होंने सुपर ओवर में तीन लगातार छक्के जमाते हुए टीम को जीत दिलाई। मेरठ मारविक्स और काशी रुद्रांश के बीच खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ।

rinku singh may get a chance to play for team india soon praised by former  cricketers aml | रिंकू सिंह को जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मिल सकता  है

माधव कौशिक ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए माधव कौशिक की दमदार अर्शशतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। माधव ने 52 गेंद पर 87 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के मारे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे काशी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का ही स्कोर किया और मुकाबला सुपर ओवर में जा पहुंचा। सांसे थाम देने वाले मुकाबले को टीम इंडिया के नए फिनिशर ने अपने ही अंदाज में खत्म किया।

रिंकू सिंह ने लगातार जमाए तीन छक्के

काशी की टीम ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट गंवाकर 16 रन बनाए. कर्ण शर्मा ने 10 रन बनाए जबकि मोहम्मद शरीम ने 6 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा करने मेरठ की टीम की तरफ से रिंकू सिंह उतरे और पहला गेंद डॉट खेला। इसके बाद अपना असली रंग दिखाते हुए लगातार तीन जोरदार छक्के जमाए और मैच एक झटके में खत्म कर दिया।

इन छक्कों से बने रिंकू सिंह स्टार

रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर जीत दिलाई थी. यश दयाल को पड़े यह छक्के जीवनभर याद रहेंगे। इन छक्कों ने रिंकू सिंह को स्टार बना दिया और इस बात को उन्होंने हाल में आयरलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू करने के बाद खुद बताया था।

About Post Author