स्पोर्ट्स, आईपीएल के 16 वें सीजन में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. जिसमें दूसरा मुकाबला पंजाब और हैदराबाद के खिलाफ हैदाराबाद में खेला जाएंगा. बता दें कि IPL में ये दोनों टीमें अब तक 20 बार ही टकराई हैं, जिसमें हैदराबाद टीम ने 13 मैच जीते, जबकि पंजाब को 7 मैचों में जीत मिली.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (9 अप्रैल) डबल हेडर खेला जा रहा है. दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी.
इस सीजन पंजाब टीम शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ उसका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा. वहीं हैदराबाद टीम अब तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीती है. उसने शुरुआती दोनों मैच गंवाए हैं. ऐसे में एडेन मार्करम की कप्तानी में हैदराबाद टीम जीत का खाता खोलने उतरेगी.
आईपीएल में अब तक जब भी पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने आई हैं, तब सनराइजर्स का पलड़ा ही भारी नजर आया है. इसका अंदाजा इन आंकड़ों से लगा सकते हैं कि IPL में ये दोनों टीमें अब तक 20 बार ही टकराई हैं, जिसमें हैदराबाद टीम ने 13 मैच जीते, जबकि पंजाब को 7 मैचों में जीत मिली.