KNEWS DESK, भारत और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जल्द ही शुरू होने वाली है लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं। जिससे भारत के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से होने जा रही है। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चोट लग गई है और उनका पैर घायल हो गया है। उनके चोट लगना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है वहीं चोटिल होने के कारण यह पहला टी20 मैच भी मिस कर सकते हैं। दरअसल बता दें कि बता दें कि अभ्यास के दौरान तेज गेंदबाज के दाएं पैर में चोट लगी थी और उन्हें कुछ ट्रीटमेंट लेते हुए देखा गया था। फिलहाल अब तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि सिराज की चोट कितनी गंभीर है और क्या वह टी20 सीरीज खेलेंगे या नहीं। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने सिर्फ तीन तेज गेंदबाज का ही चुनाव किया है, जिसमें मोहम्मद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह और खलील अहमद शामिल हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि सिराज को आखिरी बार टी20 वल्ड कप 2024 में देखा गया था जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट में तीन मैच खेले और 1 विकेट लिया था।