मुसीबत में फंसे मोहम्मद शमी की बहन और उनके जीजाजी, जानें क्या है पूरा मामला

KNEWS DESK-  भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन शबीना, उनके जीजाजी गजनवी और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) में कथित धोखाधड़ी के आरोप सामने आए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट निधि गुप्ता वत्स ने 2 अप्रैल को बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि 18 व्यक्तियों ने बिना काम किए MNREGA के तहत मजदूरी प्राप्त की। इनमें मोहम्मद शमी की बहन शबीना, उनके पति गजनवी, शबीना के तीन देवर—आमिर सुहैल, नसीरुद्दीन और शेखू, और ग्राम प्रधान गुल आयशा के बेटे-बेटियां शामिल हैं। गुल आयशा, शबीना की सास, पलोला गांव की ग्राम प्रधान हैं और इस मामले की मुख्य आरोपी हैं।

जांच में सामने आया कि जनवरी 2021 में इन सभी के MNREGA जॉब कार्ड जारी किए गए थे, और अगस्त 2024 तक उनके बैंक खातों में बिना काम किए ही भुगतान किया गया। जिला प्रशासन ने इन फर्जीवाड़े में शामिल व्यक्तियों से धन की वसूली और ग्राम प्रधान के खाते की सीलिंग के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

यह मामला MNREGA के तहत होने वाले फर्जीवाड़े को लेकर प्रशासन की सतर्कता को दर्शाता है, जिससे ग्रामीण विकास योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें-  महाभारत काल का है मां सर्वमंगला बेलोन माता का मंदिर, यहां की अद्भुत है शक्तियां

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.