KNEWS DESK- आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है और इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों पर टिकी हैं। लेकिन 10 रन यानी दहाई के आंकड़े तक पहुंचने से पहले ही ये दोनों बल्लेबाज मुश्किल में नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 की बात करें तो रोहित और विराट की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है, और सिंगल डिजीट स्कोर पर आउट होने की उनकी यह कहानी अब रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुकी है।
आईपीएल 2025 में अभी तक रोहित शर्मा ने 3 पारियां खेली हैं, जिनमें से 2 में वह 10 रन से कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दूसरी ओर, विराट कोहली ने भी 3 पारियों में बल्लेबाजी की और एक बार सिंगल डिजीट स्कोर पर आउट हुए। खास तौर पर 2 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट सिर्फ 7 रन बनाकर डगआउट की राह पकड़ गए। यह उनके पूरे आईपीएल करियर में 58वीं बार था जब वह सिंगल डिजीट में सिमटे।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजीट स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। वह अब तक 80 बार 10 रन से कम स्कोर पर आउट हो चुके हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं दिनेश कार्तिक, जो संन्यास ले चुके हैं और अपने करियर में 72 बार सिंगल डिजीट पर आउट हुए। तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 58 सिंगल डिजीट आउट दर्ज हैं। रोहित और विराट के बीच 22 बार का यह अंतर बताता है कि रोहित इस अनचाहे रिकॉर्ड में कितना आगे हैं।
रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों का सिंगल डिजीट पर बार-बार आउट होना कई सवाल खड़े करता है। क्या यह पिच की मुश्किलें हैं, गेंदबाजों की रणनीति, या फिर इन दिग्गजों पर बढ़ता दबाव? आईपीएल 2025 में अब तक की पिचें बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रही हैं, लेकिन इन दोनों से उम्मीदें हमेशा ऊंची रहती हैं। रोहित की आक्रामक शुरुआत और विराट की तकनीकी मजबूती के बावजूद, यह आंकड़े हैरान करने वाले हैं।