IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर ऋषभ पंत को दिया मज़ाकिया जवाब

KNEWS DESK-  IPL 2025 के रोमांचक सीजन में पंजाब किंग्स ने अपनी दमदार फॉर्म के साथ निडर खेल दिखाया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने लगातार दो जीत हासिल की हैं, जिनमें अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स को हराना और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर पर रौंदना शामिल है। 1 अप्रैल को हुए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 22 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हराया, जिससे उनकी जीत की झड़ी लग गई।

लेकिन इस जीत के बाद पंजाब किंग्स ने सिर्फ जीत का जश्न नहीं मनाया, बल्कि लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मज़ाकिया तंज भी कसा। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में श्रेयस अय्यर को शेर की तरह दहाड़ते हुए दिखाया गया है। इसके बाद वह बल्ले को बंदूक की तरह इस्तेमाल करते हुए प्रतीकात्मक रूप से गोली चलाते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “टेंशन तो ऑक्शन में ही खत्म हो गई थी।”

अब सवाल उठता है कि आखिर इस वीडियो का ऋषभ पंत से क्या संबंध है? जवाब छुपा है पंत के एक इंटरव्यू में दिए गए बयान में। पंत ने मेगा ऑक्शन के दौरान कहा था कि उन्हें टेंशन थी क्योंकि सबसे ज्यादा पैसा पंजाब किंग्स के पास था, जिससे उनके पंजाब में जाने का चांस ज्यादा था। लेकिन वह पंजाब का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदा, तब उनकी टेंशन कम हुई।

अब पंजाब किंग्स ने पंत की टीम को हराकर उसी टेंशन पर चुटकी ली और सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। यह तंज क्रिकेट जगत में खूब चर्चित हो गया है और पंजाब किंग्स की मज़ाकिया छवि को और भी मज़बूत बना दिया है।

IPL 2025 के इस मुकाबले ने साबित कर दिया कि क्रिकेट में सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक खेल भी महत्वपूर्ण होता है। अब देखने की बात होगी कि क्या पंत अगली बार पंजाब के खिलाफ और भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे या फिर पंजाब किंग्स इसी तरह अपनी चुटकियों से उन्हें परेशान करती रहेगी।

ये भी पढ़ें-  पत्नी का रील प्रेम पड़ा भारी, पत्नी के रील बनाने पर सिपाही पति हुआ सस्पेंड

About Post Author