IPL 2025: अक्षर पटेल पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना, इस लिस्ट में हुए शामिल

KNEWS DESK-  आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए दोहरी निराशा लेकर आया। एक ओर टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहद करीबी मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर टीम के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल पर धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अक्षर पटेल की टीम ने मैच के दौरान ओवर गति बनाए रखने के नियमों का उल्लंघन किया। यह सीजन का उनका पहला अपराध होने के कारण पटेल पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इस कार्रवाई के बाद अक्षर पटेल उन कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन पर इस सीजन में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को भी इसी कारण सजा मिल चुकी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।

  • तिलक वर्मा ने शानदार 59 रनों की पारी खेली

  • रिकेल्टन ने 41 और

  • सूर्यकुमार यादव ने तेजतर्रार 40 रन बनाए

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आक्रामक शुरुआत की और करुण नायर की विस्फोटक पारी ने उम्मीद जगाई। नायर ने महज 40 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें चौकों और छक्कों की झड़ी लगी रही।

हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका और पूरी टीम 19 ओवरों में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह दिल्ली को मुकाबला 12 रनों से गंवाना पड़ा।

जहां एक ओर करुण नायर ने दिखाया कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम बैटिंग लाइन-अप के भरोसे पर खरा नहीं उतर सकी। अन्य बल्लेबाजों का फ्लॉप शो टीम की हार का मुख्य कारण रहा।

अक्षर पटेल की कप्तानी में न सिर्फ टीम को हार का सामना करना पड़ा, बल्कि ओवर गति बनाए रखने में भी नाकामी ने उनके नेतृत्व कौशल पर सवाल खड़े किए हैं। अब देखना होगा कि आगे के मैचों में दिल्ली कैपिटल्स कैसे वापसी करती है और क्या अक्षर पटेल इस गलती से सबक लेकर टीम को पटरी पर ला पाएंगे।

ये भी पढ़ें-  अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का खुलासा, दो शातिर चोरों को 11000 रूपये के साथ किया गया गिरफ्तार

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.