आईपीएल 2024: केकेआर ने दिल्ली को सात विकेट से हराया, वरुण च्रकवर्ती रहे जीत के हीरो

KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया। दिल्ली से मिले 154 रन के लक्ष्य को केकेआर ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल किया।

फिल सॉल्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 68 रन की तेज तर्रार पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर 33 और वेंकटेश अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 153 रन लगाए। टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन कुलदीप यादव के बल्ले से आए। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने 20 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली।

गेंदबाजी में वरुण च्रकवर्ती ने तीन और हर्षित राणा ने दो विकेट झटके। पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद केकेआर के खाते में अब 12 अंक हो गए हैं, जबकि दिल्ली इस सीजन की छठी शिकस्त के साथ छठे पायदान पर खिसक गई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

कोलकाता नाइट राइडर्स-

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब- अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज।

दिल्ली कैपिटल्स-

पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख डार सलाम, लिजाड विलियम्स, खलील अहमद।

इम्पैक्ट सब- मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिकी भुई, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र।

ये भी पढ़ें-   पीएम मोदी आज तेलंगाना के अल्लादुर्ग में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित, उम्मीदवार माधवी लता के लिए करेंगे प्रचार

About Post Author