महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में

के न्यूज़- श्वेता सहरावात की तूफानी बल्लेबाजी से भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया और जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित  20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसे टीम इंडिया ने सिर्फ 14.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल के लिए टिकट कटाया|

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की श्वेता ने 45 गेंद में बेहतरीन 61 रनों की नाबाद पारी खेली।जिसमे कुल 10 चौके भी लगाए। श्वेता के अलावा सौम्या तिवारी ने 26 गेंद में 22 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन बना सकी जबकि गोनादी तृषा ने नाबाद 5 रन की पारी खेली|

गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए अन्ना ब्राउनिंग ने सबसे अधिक दो हासिल किए। इसके अलावा और गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम के लिए कोई मुश्किल पैदा नहीं कर सकी।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन धमाकेदार रही थी। टीम इंडिया के लिए पार्शवी चोपड़ा ने एक बार फिर से कमाल दिखाया। पार्शवी ने अपने चार ओवर के स्पेल में एक मेडन के साथ 20 रन खर्च की, जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल किया। पार्शवी के अलावा मन्नत कश्यप, तीस्ता संधू, शेफाली वर्मा और अर्चना देवी के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी में जॉर्जिया प्लमेर ने सबसे अधिक 32 गेंद में 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इसाबेल गेज ने 22 गेंद में 26 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड के लिए और कोई भी कमाल नहीं कर सका |

About Post Author