KNEWS DESK- एशिया कप 2023 के सुपर 4 का 5वां मुकाबला आज 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मैच के लिए तैयार है, जो भी टीम यहां बाजी मारेगी। वह भारत के साथ फाइनल मैच में भिड़ेगी।
हार जाएगा पाकिस्तान तो होगा ये
श्रीलंका और पाकिस्तान में जो भी टीम आज जीतेगी। वह भारत के साथ फाइनल खेलेगी। फाइनल में श्रीलंका से भारत का सामना कई बार हुआ है। जबकि एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एक बार भी नहीं हुई है। पाकिस्तान मैच में पूरा जोर लगाकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगा।
बारिश से श्रीलंका को होगा फायदा
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश हो सकती है। इसकी संभावना काफी ज्यादा है कि मैच में बारिश हो जाए। बता दें कि पाकिस्तान के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द किया गया तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। इससे दोनों ही टीम के पास 3-3 प्वाइंट्स हो जाएंगे फिर मैच का फैसला नेट रन रेट के हिसाब से होगा। पाकिस्तान का नेट रन रेट खराब है। इस हिसाब से श्रीलंका की टीम फाइनल में एंट्री कर लेगी और भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत एशिया कप के फाइनल में नहीं हो पाएगी।
कमजोर हुई पाकिस्तान की टीम?
मैच से पहले ही पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस मैच में पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी नहीं खलेंगे। टीम के 2 दिग्गज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रउफ भी मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इस तरह पाकिस्तान की पेस तिकड़ी पर असर पड़ेगा और श्रीलंका के खिलाफ टीम की गेंदबाजी कमजोर हो जाएगी. ऐसे में श्रीलंका की टीम इसका फायदा उठाकर उलटफेर कर सकती है।