KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के कठिन दौरे पर जाना है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस हाई-प्रोफाइल सीरीज से पहले बीसीसीआई ने तैयारी के मद्देनज़र India A टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट खेलने के लिए भेजने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने पहले ही India A के लिए संभावित 14 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। खास बात यह है कि इन दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए दो अलग-अलग स्क्वॉड भेजे जाएंगे, ताकि अधिक खिलाड़ियों को विदेशी कंडीशन्स में खेलने का मौका मिले। India A और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला मुकाबला 30 मई 2025 से खेला जाएगा।
इंग्लैंड जाने वाले पहले दल में कुछ युवा और अनुभवी चेहरों का मिश्रण देखने को मिलेगा। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल, जिनकी टीम IPL में खराब प्रदर्शन के चलते बाहर हो रही है, को पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड भेजा जाएगा।
अन्य संभावित खिलाड़ी-
-
यशस्वी जायसवाल
-
इशान किशन
-
ध्रुव जुरेल
-
करुण नायर
-
नीतीश रेड्डी
-
अभिमन्यु ईश्वरन
-
शार्दुल ठाकुर
-
तनुष कोटियान
-
आकाश दीप
-
खलील अहमद
-
अंशुल कंबोज
-
मानव सुथार
-
मुकेश कुमार
दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के लिए टीम में कुछ सीनियर और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे। इन नामों में शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
चौंकाने वाली खबर यह है कि सरफराज खान को India A के साथ इंग्लैंड नहीं भेजा जा रहा है। हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि वह सीधे भारतीय टेस्ट टीम में चयन के लिए रेस में हैं। इससे उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी का संकेत मिलता है।
ये भी पढे़ं- पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, हरसिमरत कौर बनी टॉपर, लड़कियों ने मारी बाजी