KNEWS DESK- भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। केएल राहुल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को निशाने पर ले लिया है। राहुल ने इफ्तिखार के ओवर में एक चौका और छक्का लगाया है। राहुल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली 22 रन बना चुके हैं। भारत का स्कोर 30.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 185 रन है।
विराट-राहुल के बीच 50 रन की पार्टनरशिप
विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 175 रन है। विराट कोहली ने दिन की पहली बाउंड्री लगाई है। विराट ने नसीम की गेंद पर चौका लगाया। भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 163 रन है। विराट 19 और राहुल 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
India VS Pakistan Match Update :
बारिश रुकने के बाद रिजर्व डे पर मैच शुरू
चोट की वजह से हारिस रऊफ नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी#INDvsPAK #AsiaCup2023 #HarisRauf pic.twitter.com/5geeQVkeqJ
— Knews (@Knewsindia) September 11, 2023
रिजर्व डे पर चमका केएल राहुल का बल्ला
50 रन बनाकर अभी भी मैदान में मौजूद
भारत- 225/2 (35 ओवर)
केएल राहुल-63(65)
विराट कोहली-40(44)#INDvsPAK #AsiaCup2023 #KLRahul pic.twitter.com/cnznBTyH6G— Knews (@Knewsindia) September 11, 2023