ICC champions trophy: PoK में ट्रॉफी टूर पर BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने बदला टूर्नामेंट का शेड्यूल

KNEWS DESK, अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का ग्लोबल टूर शुरू कर दिया है। ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंची, लेकिन इसके टूर प्लान में विवाद खड़ा हो गया, जब पाकिस्तान सरकार ने इसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के कुछ शहरों में ले जाने का ऐलान किया।

Champions Trophy 2025: क्या भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सख्त आपत्ति के बाद ICC ने तुरंत हस्तक्षेप किया और PoK में ट्रॉफी टूर को रद्द कर दिया। साथ ही एक नया शेड्यूल जारी किया गया है जिसमें PoK को शामिल नहीं किया गया है।

BCCI की आपत्ति के बाद बदला शेड्यूल

BCCI ने PoK में ट्रॉफी ले जाने के फैसले पर सख्त एतराज जताया था। भारत PoK को अपना अभिन्न हिस्सा मानता है और पाकिस्तान द्वारा इसे किसी अंतरराष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा बनाने का पुरजोर विरोध करता है। BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान सरकार को निर्देश दिया कि ट्रॉफी PoK के किसी भी शहर में नहीं जाएगी। बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने PoK के मुजफ्फराबाद समेत तीन शहरों और दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 पर ट्रॉफी ले जाने की योजना बनाई थी। लेकिन यह कदम भारत की कूटनीतिक आपत्तियों और BCCI के दबाव के चलते अब रद्द कर दिया गया है।

ट्रॉफी का नया शेड्यूल जारी

ICC ने ट्रॉफी टूर का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है जिसके तहत यह ट्रॉफी अब 15 से 26 जनवरी तक भारत भी आएगी। इसके अलावा यह विभिन्न देशों में भी प्रदर्शित की जाएगी।

नया शेड्यूल 

  • 16-25 नवंबर: पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में ट्रॉफी का प्रदर्शन
  • 26-28 नवंबर: अफगानिस्तान
  • 10-13 दिसंबर: बांग्लादेश
  • 15-22 दिसंबर: साउथ अफ्रीका
  • 25 दिसंबर-5 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया
  • 6-11 जनवरी: न्यूजीलैंड
  • 12-14 जनवरी: इंग्लैंड
  • 15-26 जनवरी: भारत
  • 27 जनवरी: पाकिस्तान में टूर्नामेंट का आगाज

ट्रॉफी भारत में भी पहुंचेगी

संशोधित शेड्यूल के अनुसार ट्रॉफी 15 से 26 जनवरी तक भारत आएगी। यह भारत में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ा अवसर होगा, जहां इसे विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 27 जनवरी से पाकिस्तान में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए 8 शीर्ष टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। ट्रॉफी टूर का उद्देश्य टूर्नामेंट के प्रति उत्साह बढ़ाना और क्रिकेट प्रशंसकों को इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के करीब लाना है।

About Post Author