किंग कोहली ने अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम, वर्ल्ड कप में तीन हज़ार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

KNEWS DESK-Virat Kohli: ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप में 3,000 रनों का आंकड़ा छू लिया है| वह टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में मिलाकर तीन हज़ार रन बनने वाले पहले खिलाड़ी बने|बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली ने 28 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए|  कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हुईं| इस मैच में विराट कोहली बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया| उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसकी किसी ने कल्पना ने भी नहीं की थी| कोहली वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर 3000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए| कोहली वनडे वर्ल्ड कप के 37 मैचों की 37 पारियों में 1795 रन बनाए हैं| इस दौरान उनका औसत 59.83 का रहा है|  विराट ने 5 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं|  Virat Kohli become first batter to reach 3000 runs in combine T20I and ODI World Cup IND vs BAN T20 World Cup 2024 | IND vs BAN: किंग कोहली ने बना दिया '

हाई स्कोर 117 रनों का रहा है| 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे| कोहली ने 11 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए 95.62 की औसत से 765 रन स्कोर किए थे| इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे| उन्होंने अब तक 32 मैचों की 30 पारियों में बैटिंग करते हुए 63.52 की औसत और 129.78 के स्ट्राइक रेट से 1207 रन बना लिए हैं| इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 89 रनों का रहा| कोहली ने 28 बॉल पर बनाए 37 रन

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया| टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाए|उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए| उनके अलावा विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रन की पारी खेली|

 

 

About Post Author