KNEWS DESK, 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है। इस पर अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी रिएक्ट किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है वहीं अब इस पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भज्जी ने बयान देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अक्सर कुछ न कुछ होता रहता है। बता दें कि भज्जी के साथ-साथ कई क्रिकेटर्स इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
इसके अलावा हरभजन सिंह ने बीसीसीआई का टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने के फैसले का समर्थन किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत टीम के खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। यदि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में पाकिस्तान नहीं जाएगी तो इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है।