KNEWS DESK, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर WCL 2024 का खिताब जीतने के बाद एक रील डाली थी| जिसके चलते वो और उनके दो साथी विवाद में आ गए| जिसके बाद हरभजन सिंह ने सभी से माफी मांगते हुए वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया|
चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात देने के बाद भारत ने यह खिताब अपने नाम कर लिया था| कप को अपने नाम करने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने अंदाज में जीत का जश्न मानते दिखे| वहीं हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवराज सिंह और सुरेश रैना के साथ एक रील पोस्ट की थी| जिसमें वह अजीबो गरीब हरकतें करते नजर आ रहे थे| इस वीडियो में वे ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग पर नाचते हुए मजाक में उचक कर चल रहे थे|जिससे वे आलोचनाओं में घिर गए| वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटरों के द्वारा बनाए इस रील पर मशहूर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने इसकी आलोचना की| मानसी जोशी का मानना है कि भारतीय क्रिकेटर्स ने अपंगता का मजाक उड़ाया है| सिर्फ मानसी जोशी ही नहीं, नेशनल विकलांग कल्याण संस्थान के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने भी इन क्रिकेटरों के खिलाफ आमिर कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है| जिसके बाद हरभजन सिंह ने खुद माफी मांगते हुए रील को डिलीट कर दिया|
हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मांगी माफी
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद हमने सोशल मीडिया पर ‘तौबा तौबा’ गाने पर नाचते हुए वीडियो बनाया था, जिसको लेकर कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं| हमारी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी| हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं| ये वीडियो सिर्फ 15 दिन लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारी बॉडी का हाल दिखाने के लिए बनाया गया था|’ उन्होंने आगे कहा उन्होंने कहा, ‘हमारी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी| अगर फिर भी लोगों को लगता है कि हमने गलती की है, तो मैं अपनी तरफ से सभी से माफी मांगता हूं| कृपया इस मुद्दे को यहीं खत्म करें और आगे बढ़ें| स्वस्थ और खुश रहें| सभी को प्यार|’