गाबा टेस्ट: बारिश की वजह से तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल हुआ रद्द, मात्र 28 रनों पर रुकी ऑस्ट्रेलिया की पारी

KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच का रोमांच आज से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर शुरू हुआ, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण पहले दिन का खेल पूरी तरह से खराब हो गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और कप्तान रोहित शर्मा का यह निर्णय ओवरकास्ट कंडीशन में सही था, लेकिन भारी बारिश ने खेल को ठप कर दिया।

IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन छाए संकट के बादल, टीम इंडिया के लिए खड़ी हो सकती मुसीबत - India TV Hindi

मैच के पहले घंटे में ही बारिश शुरू हो गई और यह इतनी तेज थी कि गाबा मैदान पर पानी भर गया, जिससे मैदान पर खेल की स्थिति खराब हो गई। इस कारण टी ब्रेक तक भी खेल को शुरू नहीं किया जा सका। मैच रेफरी ने दिन के खेल को समाप्त करने का निर्णय लिया। वहीं दर्शकों को निराश होकर लौटना पड़ा। बारिश शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे। कंगारू टीम के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैक्सविली क्रीज पर थे और दोनों बल्लेबाजों ने शांतचित्त होकर शुरुआत की थी।

यह टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज में बढ़त बनाने में सफल रहेगी।

About Post Author