KNEWS DESK, गाबा टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने एक महत्वपूर्ण संघर्ष को अंजाम दिया और फॉलोऑन से बचने में सफल रही। भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने अंतिम विकेट के लिए 39 रनों की अजेय साझेदारी कर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया।
गाबा टेस्ट में भारतीय टीम पर 13 साल बाद फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। इससे पहले 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को फॉलोऑन का सामना करना पड़ा था। इस टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं, लेकिन बुमराह और आकाशदीप की नाबाद साझेदारी ने उस खतरे को टाल दिया।
चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने कुल 252 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की और इसी स्कोर के साथ फॉलोऑन से बचने में सफल रही। आकाशदीप ने चौथे दिन के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर भारतीय टीम का स्कोर 252 रनों तक पहुंचाया, जिस पर भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर ने जमकर जश्न मनाया। आकाशदीप ने फिर उसी ओवर में एक लंबा छक्का भी मारा, जिससे टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय फैंस में भी खुश हो गए।
राहुल और जडेजा ने खेली शानदार पारी
टीम इंडिया की बल्लेबाजी चौथे दिन भी संघर्ष करती नजर आई। पहले दिन के बाद, यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (3), ऋषभ पंत (9), और कप्तान रोहित शर्मा (10) जैसे बड़े बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने से टीम पर दबाव बढ़ गया था। नीतीश रेड्डी भी सिर्फ 16 रन ही बना सके। ऐसे में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन पारियों ने भारत के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। केएल राहुल ने 139 गेंदों में 84 रन बनाए और एक छोर पर टिककर टीम को संघर्ष करने का मौका दिया। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 123 गेंदों में 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 115 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी करके भारतीय टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया और फॉलोऑन का खतरा टाल दिया।