आयरलैंड को हल्के में न ले टीम इंडिया, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं खतरनाक

KNEWS DESK, T20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान की शुरुआत भारतीय टीम 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी| वहीं टीम पर आयरलैंड भारी पड़ सकती है, क्योंकि आयरलैंड की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल है जो भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती है|

Cricket News | India vs Ireland Dream11 Team Tips and Suggestions, T20 World Cup 2024 | 🏏 LatestLY

T20 वर्ल्ड कप 2024 का इंडिया का अपना पहला मैच कल यानी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाना है|जो न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा| इंडिया टीम कल मैदान पर अपनी पहली जीत के लिए उतरेगी, लेकिन टीम को यह ध्यान रखना आवश्यक है कि वह आयरलैंड टीम को हल्के में लेने की भूल न करे|यदि भारतीय टीम ऐसा करती है तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है| क्योंकि आयरलैंड अपनी पूरी तैयारी के साथ टीम इंडिया से अपना पहला मुकाबला जीतने के लिए उतरेगी|आयरलैंड की टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो इंडिया टीम की परेशानियाँ बढ़ा सकते है|

पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने एक शानदार खिलाड़ी के रूप में टीम की कप्तानी संभाल रखी है| वह एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में अपनी जगह बनाए हुए है| स्टर्लिंग ने 142 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.60 के एवरेज से 3589 रन बनाए हैं, वहीं 1 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल है| इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल मैचों  में अभी तक केवल स्टर्लिंग से ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम ने ही बनाए हैं| साथ ही अब तक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में  20 विकेट भी अपने नाम किए है|

एंड्रयू बालबर्नी

एंड्रयू बालबर्नी आयरलैंड टीम के पूर्व कप्तान थे| जिन्होंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 107 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.93 के एवरेज से 2370 रन अपने नाम दर्ज किए हैं| इंडिया और आयरलैंड मैच के दौरान अब नजरे इन पर होगी|

जोशुआ लिटिल 

जोशुआ लिटिल खिलाड़ी का नाम चर्चित खिलाड़ियों के नामों में से एक नाम है| इन्होंने अब तक आयरलैंड के लिए 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं| जिसमें उनके नाम पर 23.25 की औसत से 78 विकेट दर्ज हैं| यह टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर शामिल है|

कर्टिस कैम्फर 

कर्टिस कैम्फर एक शानदार खिलाड़ी है, जिन्होंने 2021 के T20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ 4 गेंदों पर  4 विकेट हासिल किए थे| इसके अलावा कैम्फर ने 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21.73 की औसत से 826 रन बनाने के साथ 29 विकेट चटकाए हैं|

गैरेथ डेलानी

गैरेथ डेलानी भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है| जो भारतीय टीम के लिए परेशानियाँ खाड़ी कर सकते हैं| डेलानी ने अब तक कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20.73 के औसत से 1016 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है|इसके साथ ही डेलानी ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों  में 44 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए है|

About Post Author