दिल्ली कैपिटल्स रिकी पोंटिंग ने हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा

KNEWS DESK, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है| वे अपने निगरानी में टीम को खिताब जीताने में सफल नहीं रहे| वहीं अब उन्होंने टीम को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है|

Ricky Ponting stepped down as head coach of Delhi Capitals After 7 seasons | Ricky Ponting DC: रिकी पोंटिंग ने छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ, हेड कोच के पद से क्यों दिया इस्तीफा?

 

आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अपने पद से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है| दो बार के वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस फैसले के साथ ही फ्रेंचाइजी के साथ अपना 7 साल का लंबा सफर भी खत्म कर दिया| उन्होंने टीम के साथ 7 साल लंबा सफर तय किया है जो अब खत्म हो जाएगा| वहीं इस बात का ऐलान फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किया है| पोंटिंग को साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, उस टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था|

फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

फ्रेंचाइजी ने सोशल  मीडिया पोस्ट में लिखा, “इसे शब्दों में बयान करना हमारे लिए बेहद कठिन है| आपने हमें जिन चार चीजों के बारे में बताया – केयर, कमिटमेंट, एटीट्यूड और एफर्ट – ये हमारे साथ बीते 7 सालों का सार हैं| ये सात साल ऐसे रहे जहां आपने हमें मार्गदर्शन दिया और हमें खुद को बेहतर बनाने का मौका दिया|” फ्रेंचाइजी ने आगे कहा, “सात सालों में हर ट्रेनिंग सेशन में आप सबसे पहले आते थे, और सबसे बाद में जाते थे| रणनीतिक चर्चा के दौरान आप डगआउट से बाहर निकलते थे| आपकी ड्रेसिंग रूम स्पीच, आपका गले लगना, कंधे पर थपथपाना और हर किसी के लिए खड़ा रहना, चाहे वो नया खिलाड़ी हो, सुपरस्टार हो या फिर दोनों के बीच का कोई भी खिलाड़ी| आपका हर चीज के लिए धन्यवाद|”

About Post Author