सिराज़ बने विश्व के नंबर-1 गेंदबाज़…

के न्यूज़\कानपुर– भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे इस समय बुलंदी पर चल रहे है जहा एक तरफ इंदौर में  न्यूज़ीलैण्ड का सूपड़ा साफ़ कर टीम इंडिया वनडे की नंबर-1 टीम बनी और उसके अगले ही दिन भारत को एक और गुड न्यूज मिली जहा भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं| उन्होंने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ पहले स्थान पर काबिज़ हुए बता दे की वो पहली बार वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बने हैं|

मोहम्मद सिराज के पिछला साल शानदार रहा| वो पिछले साल फरवरी में बुमराह की गैर मौजूदगी के चलते 3 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय वनडे टीम में लौटे थे | इसके बाद से ही उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की रही है | उन्होंने फरवरी 22 से अब तक 20 मैच में 37 विकेट लिए हैं| यही नहीं एक दिन पहले ही सिराज कों पिछले साल की आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी जगह मिली| इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बैट्समैन  जगह बनाने में कामयाब रहे थे|

सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 9 विकेट झटके और  न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कमाल की बॉलिंग की जहाँ पहले मैच में सिराज ने 4 विकेट हासिल किए और शीर्ष पर पहुंचे
सिराज के 729 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 727 रेटिंग अंक के साथ है |

About Post Author