स्पोर्ट्स, आईपीएल के 16 वें सीजन में चेन्नई ठीक ठाक प्रदरेशन कर रही है. अपने शुरूआती तीन मुकाबलों में से धोनी की टीम ने 2 पर जीत हासिल कर ली है. लेकिन वहीं चेन्नई के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई चेन्नई के दो खिलाड़ियों को चोट की वजह से कुछ मैंचो में बाहर बैठना पड़ेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को आईपीएल 2023 का अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरी और पहले ही ओवर में एक बड़ा झटका उस समय लगा, जब तेज गेंदबाज दीपक चाहर पहले ओवर की पांचवीं गेंद के दौरान दर्द में दिखे. हालांकि, उन्होंने कुछ ट्रीटमेंट लेने के बाद छठी गेंद फेंकी, लेकिन मैदान से बाहर चले गए. अब माना जा रहा है कि चेन्नई की टीम को अगले 4-5 मैचों में दीपक चाहर की सर्विस नहीं मिलेगी. वहीं दूसरी आईपीएळ 16 के सबसे महंगे प्लेयर बेन स्ट्रोक को भी एड़ी में चोट के चलते कुछ मैचों में बाहर बैठना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनको डॉक्टर ने करीब 10 दिनों का आराम बताया है जिस वजह से वो कुछ मैचों में खेल नहीं पाएगे.
चेन्नई सुपर किंग्स अपने अगले कुछ आईपीएल मैचों में तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिस कर सकती है, क्योंकि उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग की चोट एक बार फिर से उभर आई है. चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी भाग लिया था, जब वे जनवरी में राजस्थान और सर्विसेज के बीच हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में खेले थे. उसमें उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी.
अब सीएसके के दिग्गज सुरेश रैना ने जियोसिनेमा पर कमेंट्री के दौरान कहा, “ऐसा लग रहा है कि दीपक 4-5 गेम से बाहर हो जाएंगे। ऐसा लगता है कि उन्हें फिर से हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है और वे असहज दिख रहे हैं. अन्य सभी आईपीएल स्थल चेन्नई से बहुत दूर हैं और इसमें बहुत यात्रा शामिल है.” कप्तान एमएस धोनी ने मैच के बाद की कहा कि जीत संतोषजनक थी, क्योंकि उनकी टीम ने पहले ही ओवर में ही चाहर की सर्विस गंवा दी थी.