ASIA CUP 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ACC से मांगा मुआवजा, जानें क्या है पूरा मामला?

KNEWS DESK- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ACC यानि एशियन क्रिकेट कांउसिल से मुआवजा मांगा है। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 चल रहा है। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर श्रीलंका और पाकिस्तान में हो रहा है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के मैच श्रीलंका में होने से हुए घाटे की वजह से एशियन क्रिकेट कांउसिल से मुआवजे की मांग की है।

Pakistan Cricket Board head Zaka Ashraf demands compensation from ACC over  Asia Cup schedule - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अध्यक्ष जय शाह से मुआवजा  मांगा, श्रीलंका में हो रहे मैच से हुआ

पीसीबी अध्यक्ष ने लिखा पत्र

रिपोर्टस में पाया गया है कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने ACC अध्यक्ष जय शाह को औपचारिक तौर पर पत्र लिखकर मुआवजे की मांग की है। अशरफ ने इसके साथ ही श्रीलंका में मैचों के शेड्यूल तय करने को लेकर एसीसी के रवैये पर भी निराशा जताई है। पीसीबी प्रमुख ने किसी का नाम लिए बिना पूछा है कि एसीसी बोर्ड के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना अंतिम समय में मैच की वेन्यू को बदलने के फैसले के लिए कौन जिम्मेदार है?

औपचार‍िक पत्र में लिखा ये 

औपचार‍िक पत्र में कहा गया है कि पांच सितंबर की बैठक में दोनों मेजबान देशों और एसीसी सदस्यों ने यह फैसला किया था कि मैचों का आयोजन हम्बनटोटा में होना चाहिए जिसके बाद श्रीलंका के मुख्य क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए वहां रवाना हो गए थे। यहां तक कि प्रसारण के लिए भी हम्बनटोटा में जरूरी व्यवस्थाएं की जाने लगी थीं। पत्र में कहा गया है कि एसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीसीबी के लिए एक ईमेल भी भेजा था। अशरफ ने इस पर हैरानी जताई कि कुछ देर बाद पीसीबी से कहा गया कि वह इस मेल पर विचार ना करें और बाद में घोषणा कर दी गई कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे।

एशिया कप में बाकी हैं अभी ये मैच

9 स‍ितम्बर: श्रीलंका vs बांग्लादेश, कोलम्बो

10 स‍ितम्बर: भारत vs पाकिस्तान, कोलम्बो

12 स‍ितम्बर: श्रीलंका  vs भारत, कोलम्बो

14 सितम्बर: श्रीलंका vs पाकिस्तान, कोलम्बो

15 सितम्बर: भारत vs बांग्लादेश, कोलम्बो

17 सितम्बर: फाइनल, कोलम्बो

About Post Author