KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहले दिन भारतीय टीम मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 180 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे।
दूसरे दिन का खेल शुरू
ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 82 रन से खेलना शुरू किया। मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी क्रीज पर डटे हुए थे। हालांकि भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जल्द ही मैकस्वीनी को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर 91 रन पर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मैकस्वीनी ने 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं। इस समय मार्नस लाबुशेन 50 रन बनाकर और ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधकर रखा। बुमराह ने अब तक 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने भी अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।