जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद, इस दिग्गज ने बाबर आजम को किया टारगेट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम दिग्गज क्रिकेटरों के निशाने पर आ गए हैं। अब पाकिस्तान टीम के दो पूर्व कप्तान वकार यूनिस और वसीम अकरम ने बाबर पर जमकर निशाना साधा है। दोनों पूर्व खिलाड़ियों का मानना ​​है कि बाबर आजम ओपनिंग को लेकर अड़े हुए हैं, जिसके चलते टीम एक्सपेरिमेंट नहीं कर पा रही है।

 

वकार यूनुस ने कहा है कि ‘टी20 में बल्लेबाजी के लिए सबसे आसान जगह ओपनिंग है। बाबर पिछले दो साल में यहां किसी अन्य बल्लेबाज को खेलने नहीं दिया। मैंने इससे पहले मिस्बाह-उल-हक के साथ चर्चा की है कि आप कुछ नया करने की कोशिश क्यों नहीं करते? आपने गेंदबाजी के साथ प्रयोग किया है, बल्लेबाजी में हमने मध्यक्रम के साथ काफी प्रयोग किया है। लेकिन ओपनिंग बल्लेबाज वही रहे और उन्होंने एक साथ 14-15 ओवर तक बल्लेबाजी की।’

 

वकार यूनुस ने कहा, “कई बार एक कप्तान और नेता के तौर पर आप अपनी जगह छोड़ देते हैं। उदाहरण के तौर पर आप हैदर अली को पारी की शुरुआत दिला सकते हैं, जो मध्यक्रम में फ्लॉप रहे। हमने कभी कोशिश नहीं की, इसलिए आज हम संघर्ष कर रहे हैं। हम भी हारे हैं। जिस तरह से वे रन बनाते हैं उसके कारण नंबर 1 और नंबर 2 बनना कोई बड़ी बात नहीं है, महत्वपूर्ण बात यह है कि उन रनों को स्कोर करना और टीम के लिए जीत हासिल करना है।”

 

वहीं वकार के साथी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया है कि कराची किंग्स में उन्हें बाबर आजम के साथ ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. अकरम ने कहा, ‘ये सब चीजें ऊपर से शुरू होती हैं और सबसे ऊपर आपका कप्तान होता है। अगर आपका कप्तान अपने लिए खेलता है तो यह सही नहीं है। यदि आपका कप्तान रन बनाता है और अन्य बल्लेबाजों को उनकी स्थिति में खेलने की अनुमति देता है, तो यह साबित करता है कि टीम का कप्तान आपके लिए खुद को बलिदान करने के लिए तैयार है। बाबर को ये बातें सीखनी होंगी।’

 

अकरम ने आगे कहा, ‘मैं कराची राजाओं में बाबर के साथ इस तरह से रहा हूं। टीम बुरे दौर से गुजर रही थी। ऐसे में मैंने उनसे एक-दो बार अनुरोध किया कि कृपया नंबर 3 पर आएं, हम कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के रूप में टीम में मौजूद थे। लेकिन बाबर ने कहा कि वह नीचे नहीं खेलेगा, आप शारजील को 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहें। शारजील भी एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज है। अगर कोई कप्तान छोटी-छोटी बातों पर अमल करेगा तो टीम को भी फायदा होगा।’

 

आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं। लेकिन दोनों स्टार खिलाड़ी फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप हो गए थे। हाल के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो पाकिस्तान की टीम उन मैचों में संघर्ष कर रही थी जिनमें न तो बाबर और न ही रिजवान के बल्ले ने अच्छा प्रदर्शन किया।

About Post Author