मस्क ने ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल की कर दी छुट्टी

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को लेने के बाद सबसे पहला काम यह किया है कि सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी कर दी है। उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है। सीएफओ नेड सेगल का भी कंपनी से हिसाब कर दिया गया है। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। ट्विटर की कमान संभालते ही मस्क ने कंपनी के चार शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया है। भारतीय मूल के दो अधिकारी हटाए गए हैं। जिनमें सीईओ पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी विजय गड्डे शामिल हैं। अग्रवाल पिछले ही साल कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद सीईओ बनाए गए थे। अग्रवाल ने एक दशक से अधिक ट्विटर में नौकरी है। उस समय कंपनी में एक हजार से भी कम कर्मचारी हुआ करते थे। एलन मस्क ने पहले घोषणा की थी कि वे मानवता की मदद के ट्विटर का अधिग्रहण कर रहे हैं। जिस वजह से सबके लिए इसे मुफ्त नहीं बनने देंगे। मस्क ने अपने ट्विटर में प्रोफ़ाइल भी बदल दी है। इसमें उन्होंने अपने बायो में ट्वीट चीफ लिख दिया है। हाल में न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर छापी थी पराग अग्रवाल और मस्क के बीच व्यक्तिगत और सार्वजनिक कहासुनी हो गई थी। मस्क ने कंटेंट मॉडरेशन के मामले में विजय गड्डे की भी आलोचना की थी। जिसके बाद से ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि अग्रवाल और गड्डे का टाइम ट्विटर में पूरा हो गया है। मस्क ने ट्विटर के सौदा लगभग 44 अरब डॉलर में किया है।

About Post Author