KNEWS DESK- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक व्यापार पर एक बड़ा यू-टर्न लेते हुए 75 से अधिक देशों को टैरिफ में 90 दिन की राहत देने की घोषणा की है। यह राहत ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने हाल ही में कई देशों पर भारी टैरिफ लागू किया था, जिससे दुनियाभर के बाजारों में हलचल मच गई थी। हालांकि चीन के लिए ट्रंप का रवैया और सख्त हो गया है।
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “मैंने 90 दिनों की मोहलत और इस अवधि के लिए 10% का बेसलाइन रेसिप्रोकल टैरिफ अधिकृत किया है।”
यह निर्णय उस वक्त लिया गया जब कुछ ही घंटे पहले अमेरिका ने 56 देशों और यूरोपीय यूनियन पर भारी टैरिफ लगा दिए थे। इसके चलते शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी और मंदी की आशंका मंडराने लगी थी।
प्रेसर पॉइंट-
-
उद्योगपतियों और निवेशकों ने ट्रंप प्रशासन पर दबाव बनाया
-
शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण निवेशकों को भारी नुकसान हुआ
-
ग्लोबल मंदी की आशंका बढ़ने लगी थी
चीन के लिए अलग नियम-
ट्रंप प्रशासन ने चीन पर टैरिफ की मार और बढ़ा दी है।
-
पहले 20% टैरिफ लगाया गया
-
फिर 3 अप्रैल को 34% अतिरिक्त जोड़कर 54%
-
अब 9 अप्रैल को इसे बढ़ाकर कुल 125% कर दिया गया है
-
जवाब में चीन ने अमेरिका पर 84% टैरिफ लागू किया है
ट्रंप का यह रवैया दर्शाता है कि अमेरिका वैश्विक व्यापार में चीन के प्रभुत्व को चुनौती देने की रणनीति पर अडिग है।
किन देशों को मिली राहत?
75 से ज्यादा देशों को ट्रंप ने टैरिफ से 90 दिन की छूट दी है।
इनमें भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम जैसे देश शामिल हैं।
ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के अनुसार, इन देशों ने ट्रंप की टैरिफ चेतावनी का “सकारात्मक और संयमित” जवाब दिया, जिसकी वजह से उन्हें यह राहत दी गई। भारत, जिसे ट्रंप “टैरिफ अब्यूज़र” कह चुके हैं, को यह छूट संभावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बाबा शिवानंद ने करायी थी पत्रकार की हत्या, 4 लाख में तय हुआ था जान लेने का सौदा