KNESW DESK, लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बाद शेयर बाजार में गिरावट दिखी है। कमजोर वैश्विक रुझानों से सेंसेक्स, निफ्टी में दो दिन की तेजी आज थम गई।
दो दिनों की तेजी के बाद मंगलवार के बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सेशन में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में समेकित गिरावट दर्ज की गई। कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर शुल्क लगाने की धमकी दिए जाने की वजह से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। घरेलू निवेशकों ने भी 29 नवंबर को जारी होने वाले घरेलू जीडीपी के आंकड़ों से पहले सतर्क रुख अपनाया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 80,004 पर जबकि एनएसई निफ्टी 27 अंक लुढ़ककर 24,194 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा लुढ़के। वहीं एशियन पेंट्स, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। सेक्टोरल फ्रंट पर पावर, ऑटो, हेल्थकेयर और पब्लिक सेक्टर बैंक शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा। जबकि आईटी, एफएमसीजी, टेलीकॉम, मेटल और रियलिटी शेयरों ने बाजार की रफ्तार की अगुवाई की। साथ ही जापान के निक्केई, चीन के शंघाई कम्पोजिट, सियोल के कोस्पी और इंडोनेशिया के जकार्ता कम्पोजिट समेत लगभग सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट में सोमवार को बढ़त दर्ज की गई। 38 दिनों की रिकॉर्ड बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को नेटर बायर बन गए। उन्होंने 9,947 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।