KNEWS DESK, किसी ठोस संकेतक के अभाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को करीब फ्लैट बंद हुए।
आज के दिन बाजार सुस्त कारोबार कर रहा था जिसके साथ आज वह करीब फ्लैट बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब आधा अंक टूटकर 78,472 पर जबकि एनएसई निफ्टी 22 अंक बढ़कर 23,750 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में अडाणीपोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा गिरे वहीं टाइटन, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ज़ोमैटो सबसे ज्यादा बढ़े। वहीं टेलीकॉम, ऑटो, हेल्थकेयर, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, वित्तीय सेवा और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों ने बाजार की गति की अगुवाई की जबकि मीडिया, मेटल, तेल और गैस, निजी क्षेत्र के बैंक और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों ने बाजार को नीचे खींच लिया।
बता दें कि एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ जबकि सियोल का कोस्पी गिरावट के साथ बंद हुआ। क्रिसमस के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,454 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।