KNEWS DESK, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के प्रमुख स्टार्टअप OYO ने अपने चेक-इन नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब अविवाहित जोड़े OYO से जुड़े होटलों में रूम बुक नहीं कर सकेंगे। इस नए नियम का पालन इस साल से उत्तर प्रदेश के मेरठ में ओयो के पार्टनर होटलों में किया जाएगा। हालांकि इस बदलाव को ओयो के पार्टनर होटलों को अपने हिसाब से लागू करने का अधिकार दिया गया है, जिससे वे अपनी सामाजिक स्थिति और जरूरतों को देखते हुए निर्णय ले सकते हैं।
क्या है नया नियम?
OYO के नए दिशा-निर्देशों के तहत अब अविवाहित जोड़ों से उनके रिलेशनशिप का वैलिड प्रमाण मांगने की व्यवस्था की जाएगी। यह नियम ऑनलाइन बुकिंग के दौरान भी लागू होगा, जिससे अविवाहित जोड़ों को होटल में चेक-इन करने से पहले अपनी वैधता साबित करनी होगी। हालांकि ओयो ने स्पष्ट किया है कि यह नियम केवल मेरठ में लागू होगा। अगर यहां से सकारात्मक फीडबैक मिलता है, तो कंपनी इसे अन्य शहरों में भी लागू करने पर विचार कर सकती है।
लोगों की अपील के बाद फैसला
यह नियम मेरठ में लागू करने का निर्णय उस समय लिया गया जब स्थानीय लोगों ने अविवाहित कपल्स को होटल में न ठहरने की अपील की थी। इसके अलावा, देशभर से इस मामले में कई याचिकाएं भी दाखिल की गई थीं, जिनमें ओयो से अविवाहित कपल्स के लिए सख्त नियम बनाने की मांग की गई थी।
OYO की इमेज में बदलाव का प्रयास
ओयो का यह कदम अपनी इमेज को बदलने और खुद को एक सुरक्षित ब्रांड के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। कंपनी का कहना है कि वह अब खुद को परिवारों, छात्रों, व्यवसायिक यात्रियों, धार्मिक यात्रियों और अकेले यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुरक्षित अनुभव प्रदान करने वाले ब्रांड के रूप में पेश करना चाहती है। ओयो ने यह भी कहा है कि इस नीति का उद्देश्य लंबे समय तक ठहरने और बार-बार बुकिंग को बढ़ावा देना है। हाल ही में ट्रैवल पीडिया 2024 की रिपोर्ट में बताया गया था कि ओयो के जरिए सबसे ज्यादा रूम अविवाहित कपल्स द्वारा बुक किए जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना के युवा OYO की सर्विस सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और इसके बाद देश के कई मेट्रो शहरों का नाम भी सामने आता है।