अब पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए आधार होगा जरूरी, जानें पूरी जानकारी

KNEWS DESK, पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आधार बायोमेट्रिक के माध्यम से डाकघर बचत बैंक (POSB) खाते खोलने और लेन-देन की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 6 जनवरी 2025 से देशभर के सभी डाकघरों में लागू हो गई है, जिसके तहत नए ग्राहकों के लिए सिंगल सेविंग अकाउंट (POSA) खोले जाएंगे, साथ ही पुराने ग्राहकों का eKYC भी अपडेट किया जाएगा।

सरकार का बड़ा फैसला अब बिना किसी खर्च के फ्री में अपडेट करें आधार कार्ड,  देखें

पहले चरण में यह सुविधा POSA और डाकघर काउंटरों पर होगी उपलब्ध

इस नई सुविधा के पहले चरण में यह सुविधा केवल डाकघर के काउंटरों पर और POSA खातों के लिए उपलब्ध होगी। इसके तहत नए ग्राहकों को खाता खोलने और लेन-देन की सुविधा दी जाएगी, जबकि मौजूदा ग्राहकों के लिए उनके eKYC और KYC विवरण को अपडेट किया जाएगा। इसके बाद अगले चरण में अन्य योजनाओं जैसे आरडी, टीडी, एमआईएस और एससीएसएस के खातों को खोलने, बंद करने और ट्रांजैक्शन की सुविधा भी दी जाएगी।

पांच हजार रुपये तक के लेन-देन की सुविधा

इस प्रक्रिया के तहत आधार बायोमेट्रिक के माध्यम से एक दिन में अधिकतम पांच हजार रुपये तक का लेन-देन किया जा सकेगा। इससे अधिक राशि के लिए वाउचर का इस्तेमाल करना पड़ेगा। यह सारी प्रक्रिया डाकघर के फिनेकल सॉफ़्टवेयर के तहत संचालित होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

आधार का अपडेट होना है अनिवार्य

पोस्ट ऑफिस की ओर से 1 जनवरी 2025 को जारी आदेश के मुताबिक, आधार प्रमाणीकरण के आधार पर ही फिनेकल सॉफ़्टवेयर में खाता खोला जाएगा। यदि किसी व्यक्ति का आधार अपडेट नहीं है, तो उसका खाता आधार बायोमेट्रिक के तहत नहीं खोला जा सकेगा। ऐसे में डाकघर में खाता खोलने से पहले आधार को अपडेट कराना अनिवार्य होगा। डाक विभाग इस प्रक्रिया के दूसरे चरण में ग्राहकों को खाता खोलने, बंद करने और अन्य सेवाओं के लिए भी ई-केवाईसी सुविधा देने का विचार कर रहा है। इसके तहत पेपरलेस कामकाजी प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर तेजी से कदम बढ़ाए जाएंगे। आने वाले समय में डाकघर में अकाउंट ओपनिंग और ट्रांजैक्शन के लिए आधार का होना अनिवार्य होगा।

देशभर में 6 जनवरी से लागू होगी प्रक्रिया

यह प्रक्रिया पहले 26 नवंबर 2024 को 12 प्रधान डाकघरों और 2 उप डाकघरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई थी। अब 6 जनवरी से यह सुविधा पूरे देश के सभी डाकघरों में लागू की जाएगी, जिससे देश भर के लाखों लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.