KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने पति और फिल्म निर्देशक आदित्य धर को उनके 42वें जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी। यामी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने आदित्य को “बेस्ट पति और बेस्ट पिता” बताते हुए उनके बड़े दिल और शानदार प्रतिभा की तारीफ की।
यामी ने शेयर किया इमोशनल नोट
यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर आदित्य धर के साथ दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने पोस्ट में लिखा, मेरे दिल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं! आप अपने नए प्रोजेक्ट्स से दर्शकों को एक जादुई अनुभव देने के लिए तैयार हैं। आप सिर्फ एक जीनियस नहीं हैं बल्कि एक बहुत ही दयालु इंसान भी हैं। आप बेस्ट पति और बेस्ट पिता हैं। एक बार फिर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, आदित्य! यामी के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज जमकर कमेंट कर रहे हैं। सभी आदित्य धर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस कपल की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।
सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी
यामी गौतम और आदित्य धर की पहली मुलाकात साल 2019 में आई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में यामी लीड एक्ट्रेस थीं और आदित्य ने इसे डायरेक्ट किया था। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 4 जून 2021 को इस जोड़ी ने शादी कर ली। उनकी शादी बेहद इंटिमेट सेरेमनी में हिमाचल प्रदेश में हुई थी। शादी के तीन साल बाद यामी और आदित्य अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने। दोनों ने अपने बेटे का नाम ‘वेदविद’ रखा है। यामी अक्सर अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को लेकर बातें करती रहती हैं और फैन्स को अपने परिवार की झलकियां भी दिखाती हैं।
वर्कफ्रंट
यामी गौतम की हालिया फिल्म ‘धूम धाम’ है, जो 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इस रोमांटिक-कॉमेडी में यामी के साथ प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं। फिल्म में उन्होंने एक संस्कारी लड़की ‘कोयल चड्ढा’ का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।