किताब पर बाइबल लिखना करीना कपूर को पड़ा भारी, हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं| दरअसल, एक्ट्रेस ने तीन साल पहले एक किताब लॉन्च की थी, जिसके टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ, ये मामला कोर्ट तक पहुंचा| वहीं अब कोर्ट ने करीना को नोटिस भेजा है|

करीना कपूर ने जो बुक लॉन्च की थी, उसका नाम करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबल है। इस बुक में बाइबल शब्द का यूज करना एक्ट्रेस को भारी पड़ गया। लोगों ने इसकी आलोचना की। एक वकील ने एमपी हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसी मामले में अब हाई कोर्ट ने करीना को नोटिस भेजा है। इस याचिका में एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बाइबल शब्द का यूज कर ईसाई समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। साथ ही याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मांग की थी कि इस किताब को बैन किया जाए।

Kareena Kapoor Was Scared Of This Habit Of Shahid Kapoor Revealed Actor  Used To Do This Thing In The Night - करीना कपूर को शाहिद कपूर की ये बात  करती थी परेशान,

करीना कपूर के खिलाफ जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथॉनी ने आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि करीना ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किताब का ऐसा नाम रखा, जो लोगों की भावनाओं को आहत करता है। इस पर सुनवाई के बाद जस्टिस गुरपाल सिंह अहलुवालिया की सिंगल जज बेंच ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा| साथ ही एक्ट्रेस के अलावा बुक बेचने वाले को भी लीगल नोटिस भेजा गया है| इस मामले पर अब अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी|

About Post Author