श्वेता तिवारी की वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘ओछी हरकत’

KNEWS DESK – हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता और बिग बॉस फेम विशाल आदित्य सिंह और लोकप्रिय एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही थीं, जबकि विशाल आदित्य सिंह दूल्हे की पोशाक पहने दिखे। तस्वीरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी, और कई लोग कयास लगाने लगे कि क्या श्वेता तिवारी ने तीसरी शादी कर ली है।

विशाल आदित्य सिंह का रिएक्शन

इन अफवाहों को लेकर हाल ही में विशाल ने एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी और इन तस्वीरों को पूरी तरह फर्जी बताया। उन्होंने कहा,”हां, मैंने भी ये तस्वीरें देखी हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इन पर हंसी आती है। मुझे और श्वेता को लेकर जो बातें की जा रही हैं, वे हास्यास्पद हैं। मैं श्वेता को एक मां के समान देखता हूं, और हमारे रिश्ते को लेकर किसी को कुछ भी कहने का कोई हक नहीं है।”

‘ओछी हरकत’ कहा वायरल तस्वीरों को

विशाल ने इसे एक सस्ती हरकत बताते हुए कहा, “मैं ऐसी चीजों से परेशान नहीं होता। जो लोग हमें जानते हैं, वे हमारे रिश्ते की गहराई को समझते हैं। ये तस्वीरें और इस तरह की अफवाहें बस समय खराब करने वाली हैं। मुझे दूसरों की राय की कोई परवाह नहीं है।”

क्या हैं वायरल तस्वीरें?

वायरल तस्वीरों में श्वेता तिवारी को लाल दुल्हन के जोड़े में और विशाल को शेरवानी पहने हुए दिखाया गया है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस को लगा कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। हालांकि, अब विशाल के बयान के बाद साफ हो गया है कि ये तस्वीरें फेक हैं और इन्हें मॉर्फ करके बनाया गया था।

श्वेता और विशाल का रिश्ता

विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी ने एक साथ टीवी शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में काम किया था। शो के दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। विशाल ने हमेशा श्वेता के प्रति गहरी इज्जत दिखाई है और उन्हें मां जैसा बताया है।

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस ने इस अफवाह को लेकर नाराजगी जताई है। एक फैन ने लिखा, “कुछ लोग सिर्फ चर्चा में रहने के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं। विशाल और श्वेता के रिश्ते को गलत तरीके से दिखाना बेहद घटिया है।”

श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ

श्वेता तिवारी पहले भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। उनकी दो शादियां हुईं, लेकिन दोनों ही असफल रहीं। उन्होंने अकेले अपने दोनों बच्चों की परवरिश की और अब अपने काम पर ध्यान दे रही हैं।

About Post Author