विद्या बालन ने फिल्मों में अपनी पसंद को लेकर किया खुलासा, कहा – ‘पिता को ये शिकायत..’

KNEWS DESK –  1995 में टीवी सीरियल ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं विद्या बालन अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 2005 में ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद विद्या ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार अभिनय किया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने अपने अभिनय से भारतीय सिनेमा में महिलाओं के किरदारों को नई पहचान दी और अब ‘भूल भुलैया 3’ से एक बार फिर सबको हैरान कर रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है।

‘भूल भुलैया’ ने बदला करियर का रुख

विद्या बालन ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘भूल भुलैया’ उनके करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। प्रियदर्शन की इस फिल्म में उन्होंने ‘मंजुलिका’ के किरदार में ऐसी छाप छोड़ी कि दर्शकों ने उनके अभिनय का एक अलग ही पहलू देखा। इसके बाद विद्या को ‘इश्किया’ जैसी फिल्मों के ऑफर मिले, जिनसे उनके करियर में और ऊंचाइयां आईं। विद्या ने कहा कि उनके पिता को इस बात का मलाल था कि ‘भूल भुलैया’ के लिए उन्हें कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने आगे कई अवॉर्ड जीते और ‘पा’, ‘इश्किया’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स ने भरपूर सराहा।

कॉमेडी में है दिलचस्पी, ‘सीता और गीता’ जैसे किरदार निभाने की इच्छा

विद्या ने बताया कि वह ऐसी फिल्मों में काम करना चाहती हैं जिनमें कॉमेडी हो और खास बात ये कि उन्हें महिलाएं ही डायरेक्ट करें। उन्होंने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘पीकू’ और ‘तुम्हारी सुलु’ जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की फिल्मों की कमी है। विद्या ने ‘सीता और गीता’ और ‘चालबाज’ जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम करने की इच्छा भी जताई, जिनमें एक्ट्रेसेस के किरदारों में कॉमिक एलीमेंट्स देखने को मिलते हैं।

‘भूल भुलैया 3’ की सफलता पर विद्या की खुशी

‘भूल भुलैया 3’ की सफलता को लेकर विद्या बालन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन और अनीस बज्मी जैसे निर्देशक अपने कलाकारों पर पूरा भरोसा रखते हैं, और अनीस बज्मी का निर्देशन इस फिल्म को और खास बनाता है। विद्या ने बताया कि अनीस भाई को पता है कि दर्शकों का मनोरंजन कैसे करना है और एडिटिंग से लेकर हर सीन को परफेक्शन के साथ कैसे पेश करना है। ‘भूल भुलैया 3’ में उनके साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म अब तक 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है और दर्शकों का प्यार बटोर रही है।

विद्या का करियर ग्राफ और आगे की योजना

विद्या बालन ने अपने 15-20 सालों के करियर में महिला किरदारों को लेकर एक नया प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी से अपनी जगह बनाई है। विद्या का मानना है कि हर फिल्म केवल आलोचना के लिए नहीं होती, बल्कि कुछ फिल्में सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए भी बनाई जाती हैं। विद्या का कहना है कि वे आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहती हैं जो समाज को कुछ नया दें और जिनमें महिलाओं के किरदारों को केंद्र में रखा जाए।

आज विद्या बालन की गिनती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में होती है जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है। ‘भूल भुलैया 3’ के साथ उनका यह सफर और भी खास बन गया है, और उनके फैंस उनकी अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

About Post Author