KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ और उनकी बहन नेहा कक्कड़ इन दिनों लगातार सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। जहां एक तरफ नेहा को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां की जा रही हैं, वहीं अब टोनी भी इस गुस्से का सामना कर रहे हैं। हाल ही में टोनी कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जनता की मानसिकता और मर्यादा पर सवाल उठाए थे।
टोनी कक्कड़ को मिली धमकियां
अब मामला और गंभीर हो गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग टोनी और नेहा कक्कड़ को धमकियां देने लगे हैं। हाल ही में एक यूजर ने टोनी को भद्दे शब्दों में धमकी देते हुए लिखा, तुम लोगों को तो सड़क पर घसीटना चाहिए! इस तरह की टिप्पणियां देखकर टोनी कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस ट्रोलर का स्क्रीनशॉट शेयर किया और उसे दुनिया के सामने एक्सपोज कर दिया।
सिंगर ने ट्रोलर की प्रोफाइल की पोल खोली
टोनी कक्कड़ सिर्फ इस धमकी को उजागर करने तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने इस ट्रोलर की प्रोफाइल फोटो भी शेयर कर दी। दिलचस्प बात यह थी कि उस फोटो में एक अनजान महिला भी नजर आ रही थी, जो इस शख्स के साथ खड़ी थी।
टोनी कक्कड़ ने महिला की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
टोनी ने इस ट्रोलर की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए लिखा, ये बहुत डिस्टर्बिंग है। उम्मीद करता हूं कि तस्वीर में दिख रही लड़की उसके साथ सुरक्षित रहे। सिंगर ने इशारों में यह भी जाहिर किया कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर इतनी हिंसक बातें कर सकता है, तो असल जिंदगी में उसकी सोच कैसी होगी?