KNEWS DESK – बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज 59 साल के हो गए हैं। फैंस को उनके जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि सलमान ने वादा किया था कि इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज किया जाएगा। लेकिन फैंस को यह सरप्राइज फिलहाल नहीं मिल सका, क्योंकि फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है।
क्यों टला ‘सिकंदर’ का टीजर?
बीती रात, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर ने पूरे देश को शोक में डाल दिया। इस दुखद घड़ी में फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि इस संवेदनशील समय को देखते हुए, ‘सिकंदर’ का टीजर आज रिलीज नहीं किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर प्रोडक्शन हाउस ने क्या कहा?
प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी बयान में लिखा गया, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से हम गहरे शोक में हैं। उनके योगदान को सम्मान देते हुए, हम ‘सिकंदर’ के टीजर की रिलीज को टाल रहे हैं। शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं।”
नई रिलीज डेट का हुआ खुलासा
फैंस के लिए एक राहत की बात यह है कि फिल्म के टीजर की नई रिलीज डेट और समय की घोषणा कर दी गई है। पोस्ट के मुताबिक, अब ‘सिकंदर’ का टीजर 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे रिलीज होगा।
फिल्म ‘सिकंदर’ से क्या है उम्मीदें?
सलमान खान की ‘सिकंदर’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म को डायरेक्ट किया है मशहूर निर्देशक मुरुगादॉस ने।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सिकंदर’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि एक सोशल मैसेज भी देने का वादा करती है। सलमान खान के दमदार एक्शन सीक्वेंस और रश्मिका के किरदार को लेकर फैंस में खासा उत्साह है।
सलमान खान के फैंस की प्रतिक्रियाएं
भले ही टीजर की रिलीज टाल दी गई हो, लेकिन फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ‘सिकंदर’ के लिए अपने उत्साह का इज़हार कर रहे हैं।
ईद 2025 पर होगी ग्रैंड रिलीज
‘सिकंदर’ को 2025 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। सलमान खान और ईद का कनेक्शन बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी माना जाता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘सिकंदर’ फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।