‘मूर्ख लोग समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं’…राजा रघुवंशी मर्डर केस पर कंगना रनौत का फूटा गुस्सा

KNEWS DESK – मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम द्वारा किए गए निर्मम मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पति की बेरहमी से हत्या के आरोप में पत्नी सोनम समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सुर्खियों में है। इस दर्दनाक घटना पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना रनौत ने बताया ‘क्रूर और बेतुका मर्डर’

कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर इस हत्याकांड को लेकर गहरा दुख और गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, “ये कितना बेतुका है! एक महिला अपने पेरेंट्स से डरकर शादी से मना नहीं कर सकती, लेकिन वह एक सुपारी किलर के साथ मिलकर अपने पति का कोल्ड-ब्लडेड मर्डर कर सकती है? ये बात सुबह से मेरे दिमाग में घूम रही है, मैं समझ नहीं पा रही हूं।”

कंगना ने आगे लिखा, “उफ्फ!!! अब सिर दर्द होने लगा है। वह महिला न तो तलाक ले सकी, न ही अपने प्रेमी के साथ भाग सकी। कितनी क्रूरता, कितनी जघन्यता, और उससे भी ज़्यादा मूर्खता है ये। ये इंसानियत को शर्मसार करने वाला कृत्य है।”

‘मूर्ख लोग सबसे खतरनाक’

कंगना ने समाज को चेताते हुए कहा कि मूर्ख लोगों को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने लिखा, “हम अक्सर मूर्ख लोगों पर हंसते हैं, उन्हें मज़ाक में लेते हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि यही लोग समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा होते हैं। बुद्धिमान इंसान तो सीमाओं को समझता है, लेकिन मूर्ख को पता ही नहीं होता कि वह क्या करने जा रहा है। ऐसे लोगों से हमेशा सतर्क रहना चाहिए।”

आरोपी पत्नी ने खुद किया था सरेंडर

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पत्नी सोनम ने खुद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने अपने प्रेमी और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या की पूरी साजिश की परतें खोलने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.