कॉन्सर्ट में पत्थर और बोतल फेंकने की घटना पर सोनू निगम ने किया रिएक्ट, बताई पूरी सच्चाई

KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम का हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में लाइव कॉन्सर्ट हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन इस कॉन्सर्ट के बाद अचानक यह खबर फैलने लगी कि वहां सिंगर पर पत्थर और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी गईं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर सिंगर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे। लेकिन अब खुद सोनू निगम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और पूरे मामले का सच बताया है।

सोनू निगम ने बताई सच्चाई

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस पूरे विवाद पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि कॉन्सर्ट के दौरान किसी ने स्टेज पर पत्थर या बोतल नहीं फेंकी। सिंगर ने इन सभी खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि किसी ने स्टेज पर वेप (vape) फेंका था, जो उनकी टीम के सदस्य शुभांकर की छाती पर लगा।

सोनू निगम ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी दी गई, तो उन्होंने शो रोक दिया और कॉलेज स्टूडेंट्स से अपील की कि अगर ऐसी हरकत दोबारा हुई, तो कॉन्सर्ट को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद भी एक बार स्टेज पर पूकी बैंड फेंका गया।

‘पूकी’ शब्द से पहली बार हुए रूबरू

इस पोस्ट में सोनू निगम ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्होंने इस कॉन्सर्ट में एक नया शब्द ‘पूकी’ सीखा। उन्होंने लिखा, “स्टेज पर सिर्फ एक ही चीज फेंकी गई, जो पूकी बैंड था और सच में वो पूकी ही था।”

इस पूरे मामले पर सोनू निगम के फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया और उनकी सादगी और प्रोफेशनलिज्म की तारीफ की। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सोनू निगम ने जिस तरह से स्थिति को संभाला, वह काबिले तारीफ है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.