अयोध्यावासियों से नाराज नहीं हैं सोनू निगम, वायरल ट्वीट का सच आया सामने

KNEWS DESK – 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं| चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले आये हैं| जिसके बाद सोशल मीडिया पर सोनू निगम का एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें वो अयोध्यावासियों से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं  जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं वहीं अब वायरल पोस्ट की सच्चाई सामने आ गयी है|

सोनू निगम का वायरल पोस्ट 

अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद सभी ने ये मान लिया था कि फैजाबाद सीट से बीजेपी की जीत होगी| लेकिन ऐसा नहीं हुआ फैजाबाद सीट से बीजेपी की नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की जीत हुई जो काफी चौंकाने वाला है वहीं सोशल मीडिया पर सोनू निगम का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि “ये शर्मनाक है…” कहते हुए अयोध्यावासियों पर निशाना साधा है| लेकिन इस ट्वीट की सच्चाई कुछ और है|

सोनू निगम नाम के ट्विटर हैंडल से किया हुआ ये ट्वीट सिंगर सोनू निगम का नहीं बल्कि बिहार में रहने वाले ‘सोनू निगम’ नाम के एक वकील का है| ट्वीट  में सोनू निगम नाम के वकील ने अयोध्या के लोगों को फटकार लगाते हुए लिखा कि जिस सरकार ने अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!

https://x.com/SonuNigamSingh/status/1797872457690571011

ब्लू टिक की वजह से हुआ कन्फ्यूजन

इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सभी ने मन लिया कि ये सिंगर सोनू निगम का एक्स अकाउंट है और ब्लू टिक की वजह से सभी कन्फ्यूज हो गए| ये ट्वीट पढ़ने के बाद सभी सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं| लेकिन असल में देश के इस मशहूर सिंगर का माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स यानी ट्विटर पर कोई अकाउंट ही नहीं है| वो सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ही एक्टिव रहते हैं|

यह भी पढ़ें – 8 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, आज सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

About Post Author