KNEWS DESK – बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं, लेकिन इस बार उनके लुक से ज्यादा उनके हाथ में बंधे प्लास्टर ने सबका ध्यान खींच लिया। जैसे ही उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता जताने लगे और उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगे।
हाथ में प्लास्टर के साथ नजर आईं सोनाली
एयरपोर्ट पर सोनाली बेंद्रे डार्क ब्लू टी-शर्ट और जींस में नजर आईं। उन्होंने कंधे पर एक बैग टांग रखा था, लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह उनके हाथ में बंधा प्लास्टर था। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस चोट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस उनकी हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।
फैंस ने की दुआएं, वीडियो हुआ वायरल
जैसे ही सोनाली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैंस कमेंट सेक्शन में उनका हाल-चाल पूछने लगे। कई लोगों ने लिखा, “गेट वेल सून सोनाली मैम!” वहीं, कुछ फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर एक्ट्रेस को यह चोट कैसे लगी।
सोनाली बेंद्रे का वर्कफ्रंट
सोनाली बेंद्रे को हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ में देखा गया था, जहां उन्होंने एक गेस्ट जज की भूमिका निभाई थी। फैंस ने उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया।
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल सोनाली बेंद्रे ने 1994 में फिल्म ‘आग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘सरोवर’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘दिलजले’, ‘मेजर साब’, ‘दुश्मन’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। उन्होंने 53 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है।