शादी की 22वीं सालगिरह पर पति संग रोमांटिक हुईं सोनाली बेंद्रे, पोस्ट शेयर कर लिखा खास कैप्शन

KNEWS DESK – बॉलीवुड की खूबसूरत और एवरग्रीन अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और उनके पति गोल्डी बहल आज अपनी शादी की 22वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर सोनाली ने अपने पति के साथ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें दोनों की केमिस्ट्री और एक-दूसरे के प्रति प्यार साफ नजर आ रहा है। 12 नवंबर, 2002 को शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने समय-समय पर अपने रिश्ते की मजबूती को साबित किया है और आज भी वह उतने ही करीब हैं जितने अपने शुरुआती दिनों में थे।

Sonali Bendre : शादी की सालगिरह के खास मौके पर सोनाली बेंद्रे ने शेयर की  पति संग ये खूबसूरत तस्वीरें

22वीं सालगिरह पर सोनाली का स्पेशल पोस्ट

सोनाली ने इंस्टाग्राम पर गोल्डी के साथ कुछ खास तस्वीरों का एक वीडियो साझा किया, जिसमें दोनों को हंसते और एक-दूसरे के साथ खुशनुमा पलों का आनंद लेते देखा जा सकता है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘दो पत्ती’ फिल्म का गाना ‘मैया तेरी मेरी एक जिंद जान है’ बज रहा है, जो उनकी बॉन्डिंग को और भी खास बना रहा है। सोनाली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “22 एट गोल्डी बहल…” उनके इस प्यार भरे संदेश ने फैंस का दिल छू लिया और उनके रिश्ते की गहराई को दर्शाया।

शादी का सफर: खुशी और कठिनाइयों में साथ

सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल ने 12 नवंबर 2002 को शादी की थी। इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड और राजनीति जगत के कई नामचीन चेहरे शामिल हुए थे। शादी के इतने सालों बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को जस का तस बरकरार रखा है। कैंसर से अपनी लड़ाई के दौरान सोनाली ने कई बार अपने पति के प्रति आभार व्यक्त किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “शादी का मतलब है एक-दूसरे के साथ खुशी और दुख के समय में साथ खड़े रहना, और मेरे पति मेरी ताकत हैं।” गोल्डी बहल के इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहने से सोनाली का अपने पति के प्रति सम्मान और भी बढ़ गया।

फिल्मों से दूरी लेकिन फैंस के दिलों में अब भी जगह

बॉलीवुड में ‘सरफरोश’, ‘हम साथ-साथ हैं’, और ‘दिलजले’ जैसी फिल्मों से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली सोनाली भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन रियलिटी शोज और बॉलीवुड इवेंट्स में वह अक्सर नजर आती हैं। फिल्मों से दूरी के बावजूद वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपने जीवन की छोटी-बड़ी झलकियां साझा करती रहती हैं।

सोनाली और गोल्डी के बेटे रणवीर

सोनाली और गोल्डी एक बेटे के माता-पिता हैं, जिसका नाम रणवीर है। सोनाली अक्सर रणवीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत सफर में सोनाली ने एक आदर्श मां और पत्नी की भूमिका बखूबी निभाई है।

About Post Author