सिंगर मोहम्मद फैज ने जताई शाहरुख- सलमान के लिए गाना गाने की इच्छा, अरिजीत सिंह को लेकर कही ये बात

KNEWS DESK- म्यूजिक रियलिटी शो का खिताब अपने नाम करने वाले मोहम्मद फैज ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म के सॉन्ग देखा तेनु गाने से बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर बन गए हैं| वहीं एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वे भी सिंगर अरिजीत सिंह की तरह फिल्मों में सभी सितारों की आवाज बनना चाहते हैं।

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल फेम शरण शर्मा डायरेक्टिड फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव मुख्य जोड़ी के रूप में नजर आएंगे| सॉन्ग देखा तेनु करण जौहर की 2001 की फैमिली ड्रामा कभी खुशी कभी गम के हिट गाने शावा शावा से लिया गया है|

Mr and Mrs Mahi Trailer Out: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के ट्रेलर में है  ट्विस्ट, प्यार में डूबे दिखें दो क्रिकेटर | Mr and Mrs Mahi Trailer out  know Release date rajkumar

इंटरव्यू में मोहम्मद फैज ने कहा कि शावा शावा गाना मैंने बहुत बार सुना है। सोनी मैक्स पर फिल्म भी बहुत बार आती है| मुझे पर्सनली ये सॉन्ग पसंद है| ये बहुत बड़ी बात है कि मुझे ये सॉन्ग गाने का मौका मिला 17 साल के सिंगर अपने पसंदीदा सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के लिए गाना चाहते हैं, क्योंकि वो उनके फेवरेट हैं|उन्होंने ये भी कहा कि वे इंडस्ट्री में मौजूद हर एक्टर के लिए गाना चाहते हैं|

मोहम्मद फैज ने कहा- सुपरस्टार सिंगर में मेरा वीडियो खामोशियां वायरल हो गया और ये कंपोजर (जानी) तक पहुंच गया| उन्हें भी मेरी आवाज पसंद आई| उन्होंने कोलैबोरेट करने के लिए बुलाया और उस दिन दो गाने रिकॉर्ड किए गए| देखा तेनु और दूसरा| दोनों रिलीज हो गए हैं और लोग दोनों पर प्यार बरसा रहे हैं| जब हमने सॉन्ग धर्मा को भेजा तो टीम धर्मा और करण सर को सॉन्ग पसंद आया| फिर चर्चा ये हुई कि वे फैज की आवाज में सॉन्ग चाहते हैं या किसी और की और सौभाग्य से मेरा चयन हो गया| सॉन्ग रिलीज हो गया है और अब मैं इसको इन्जॉय कर रहा हूं|

About Post Author