श्रद्धा कपूर के नए हेयरस्टाइल ने फैंस का जीता दिल, ‘बाल बाल जच गई’ पोस्ट वायरल

KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नया हेयरकट फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में श्रद्धा अपने नए लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं। फैंस उनकी इस नई स्टाइल पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उनकी तारीफों से सोशल मीडिया भर गया है।

श्रद्धा कपूर का नया हेयरस्टाइल देख फैंस बोले- स्त्री की चोटी कट गई…- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | shraddha kapoor seeing new hairstyle fans said stree braid has been cut

नए हेयरकट में नजर आईं स्टाइलिश

श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह सैलून में मिरर सेल्फी लेती नजर आईं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह लिफ्ट में सेल्फी ले रही थीं। उन्होंने डेनिम शर्ट और नीले रंग की पैंट पहन रखी थी। उनकी मुस्कुराहट और हेयरकट की सादगी ने तस्वीरों को और भी खूबसूरत बना दिया। श्रद्धा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘बाल बाल जच गई।’

फैंस ने की जमकर तारीफ

श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट पर उनके फैंस और दोस्तों ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी। एक फैन ने लिखा, ‘आप किसी भी लुक में बहुत खूबसूरत लगती हैं,’ तो वहीं दूसरे ने कहा, ‘नया हेयरकट आपको और ज्यादा प्यारा बना रहा है।’ श्रद्धा का यह लुक न सिर्फ फैंस बल्कि फैशन इंडस्ट्री के लोगों को भी प्रेरित कर रहा है।

2024 में रही फिल्मों और पोस्ट्स की धूम

श्रद्धा कपूर के लिए साल 2024 बेहद खास रहा। उनकी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। इसके साथ ही श्रद्धा ने सालभर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से फैंस का दिल जीता। उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ खास पलों को साझा करते हुए थ्रोबैक वीडियो भी शेयर किए थे।

पालतू डॉगी शायलो के साथ मजेदार पोस्ट्स

श्रद्धा कपूर अक्सर अपने पालतू डॉगी ‘शायलो’ के साथ सोशल मीडिया पर मजेदार और प्यारी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें शायलो ट्रॉली बैग में बैठा नजर आ रहा था। श्रद्धा ने कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘बैग पैक कर लिया और तैयार हूं, मगर इसका टिकट कहां है?’ यह पोस्ट भी उनके फैंस के बीच खूब वायरल हुई थी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.