मेलबर्न की सड़कों पर शहनाज गिल ने दिखाई क्यूटनेस, कैजुअल लुक में लूटा फैंस का दिल

KNEWS DESK –  बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस शहनाज गिल हमेशा अपनी मासूमियत और स्टाइलिश अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हर लुक में उनकी अलग ही चमक नजर आती है। इस बार भी उन्होंने सुबह-सुबह अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका सिंपल और कैजुअल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

कैजुअल लुक में बिखेरा जलवा

शहनाज गिल इन दिनों मेलबर्न में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और वहां से लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लू जींस, व्हाइट टी-शर्ट और रेड हुडी पहने हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह अपने चुलबुले अंदाज में क्यूट पोज दे रही हैं।

फैंस ने किया प्यार की बारिश

शहनाज की इन तस्वीरों को शेयर किए कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “सुबह के सूरज जितनी मुलायम, ये सिर्फ मेरी मुस्कान का ग्लो है।” इस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “क्यूट शहनाज गिल डॉल,” तो दूसरे ने लिखा, “आपकी मुस्कान बहुत प्यारी है।” कई लोगों ने रेड हार्ट इमोजी के साथ अपनी पसंद जाहिर की।

मेलबर्न वेकेशन की शानदार झलकियां

शहनाज गिल अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर इन दिनों मेलबर्न की खूबसूरत सड़कों पर घूम रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने मैरून कलर की ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनका देसी अवतार देखने को मिला था। इसके अलावा, एक वीडियो में वह पिंक कलर का सूट पहनकर सड़कों पर वॉक करती नजर आईं। इन सभी तस्वीरों और वीडियो पर भी लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।

About Post Author