शाहरुख खान ने जवान फिल्म के जिंदा बंदा गाने के लिए इस तरह मांगी इजाजत, शायर वसीम बरेलवी को बदलने पड़े अपने उसूल

KNEWS DESK- शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है| हाल ही में जवान फिल्म का गाना जिंदा बंदा रिलीज हुआ है, जिसमें एक्टर ने अपने डांस और एटीट्यूड के चलते काफी सुर्खियां बटोरी| इस गाने में कुछ शायरी का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं| ये शायरी बरेली के मशहूर शायर वसीम बरेलवी द्वारा लिखी गई हैं| शायर वसीम ने बताया कि कैसे शाहरुख ने उनकी शायरी अपने गाने में डालने की अनुमति मांगी थी|

शाहरुख को बॉलीवुड के बादशाह कहा जाता है और वो सच में एक बादशाह ही हैं वसीम बरेलवी ने इस बात का खुलासा कर बताया, कैसे वो भी शाहरुख के व्यवहार के फैन हो गए| वसीम ने बताया कि इससे पहले जब जवान फिल्म की टीम के लोगों ने उनसे इजाजत मांगी तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया| अपनी शायरी को किसी गाने में इस्तेमाल होते देखना वसीम के उसूलों के खिलाफ है| उन्होंने आजतक किसी को भी ये इजाजत नहीं दी लेकिन जब शाहरुख ने उनसे बात की तो उन्हें अपने उसूल बदलने पड़े, जो कि उन्होंने खुशी-खुशी बदले|

वसीम ने बताया कि शाहरुख ने लगभग 17 मिनट तक मुझसे बात की और गुजारिश की कि मेरे लिखे शेर को उनकी फिल्म में इस्तेमाल करने दूं| वो एक बदलाव भी चाहते थे कि जो कि उनका गाना है, जिंदा बंदा उसमें एड करें| उन्होंने बड़े अदब से बात की| हालांकि जब फिल्म के डायरेक्टर और उनकी यूनिट के लोगों ने मुझसे बात कि तो मैंने मना कर दिया था लेकिन शाहरुख ने बात की तो मैं मान गया| उन्होंने वादा किया वो मूल शेर पढ़ने के बाद एक छोटा सा बदलाव करेंगे| इस बात पर मैं राजी हो गया| उन्होंने मुझे पूरा भरोसा दिलाया था|

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ने ट्विट के जरिए मशहूर शायर वसीम का शुक्रिया अदा किया| उन्होंने गाने की लाइन लिखते हुए कहा, मैं वसीम बरेलवी साहब का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जो उन्होंने हमें इस खूबसूरत शायरी का बहुत छोटे से बदलाव के साथ इस्तेमाल करने दिया|

जवान फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति हैं|  फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी स्पेशल अपीयरेंस है| फिल्म 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है|

About Post Author